scorecardresearch
 

फेसबुक ने सोशल नेटवर्क ‘‘स्युसाइड’’ वेबसाइट ब्लॉक की

फेसबुक का कहना है कि वह ‘‘वेब 2. 0 स्युसाइड मशीन’’ नामक वेबसाइट को ब्लॉक कर रहा है. यह वेबसाइट सोशल नेटवर्क प्रोफाइलों को मिटाने में उपयोगकर्ताओं की मदद करती है.

Advertisement
X

फेसबुक का कहना है कि वह ‘‘वेब 2. 0 स्युसाइड मशीन’’ नामक वेबसाइट को ब्लॉक कर रहा है. यह वेबसाइट सोशल नेटवर्क प्रोफाइलों को मिटाने में उपयोगकर्ताओं की मदद करती है.

नंबर एक की हैसियत रखने वाले सोशल नेटवर्क ने यह भी कहा है कि उसने एक अन्य वेबसाइट ‘सेप्पुको डॉट कॉम’’ को भी बंद करने के लिए एक पत्र भेजा है. यह वेबसाइट भी उपयोगकर्ताओं को उनकी आभासी पहचान (वरचुअल आईडेंटिटी) समाप्त करने में मदद करती है.

वेब 2.0 स्युसाइड मशीन वेबसाइट के होमपेज पर यह सुविधा है कि इससे फेसबुक, माइस्पेस, ट्विटर और लिंक्डइन आदि पर डाले गए प्रोफाइल तथा अन्य सूचनाओं को हटाया जा सकता है.

एक बयान में फेसबुक ने कहा है कि स्युसाइड साइट फेसबुक के नियमों का उल्लंघन है.

Advertisement
Advertisement